तालिबान ने एक बार फिर सुपरपावर अमेरिका को अल्टीमेटम दे दिया है. आज दुनियाभर में अमेरिका को आंख दिखाने वाले तालिबान को बैकफुट पर लाने वाले अहमद मसूद की चर्चा हो रही है. मुट्टीभर तालिबानियों ने सुपरपावर अमेरिका को अल्टीमेटम दिया है. अल्टीमेटम ये कि 31 अगस्त के बाद तालिबान के कब्जे वाले अफगानिस्तान में विदेशी सेना की कोई जगह नहीं होगी. अल्टीमेटम ये कि अमेरिकी सेना को अफगानिस्तान छोड़ना होगा और अफगान नागरिकों को मुल्क छोड़ने से पहले तालिबान से इजाजत लेनी होगी. तालिबान के इस फरमान को हम आपके लिए डिकोड करते हैं. इस वीडियो में समझें तालिबान द्वारा US को दिए अल्टीमेटम का मतलब.
Even as US President Joe Biden hinted at extending the Afghanistan evacuation mission, the Taliban on Tuesday gave an ultimatum stating that American forces should exit the country by August 31. In this video, understand what does Taliban's ultimatum mean to US.