Afghanistan situation बद से बदतर होने जा रही है. Taliban तो अपना राज स्थापित करने ही जा रहा है, इसके अलावा ये देश अब starvation का भी शिकार हो गया है. हालात इतने खराब हैं कि अगर समय रहते food supply नहीं हुई तो september अंत तक Afghanistan का food stock समाप्त हो सकता है. UN Official Ramiz Alakbarov ने जानकारी दी है कि Afghanistan की one third population भयंकर भुखमरी से जूझ रही है. Winter आने वाली है, drought पड़ा हुआ है, ऐसे में लोगों को food देने के लिए more money की जरूरत पड़ेगी. कहा गया है कि इस मुश्किल समय में United Nations की तरफ से हजारों Afghans को खाना खिलाया जा रहा है.