बीते 10 दिनों में अफगानिस्तान के हालात तेजी से बदले हैं. तालिबान ने लगभग पूरे अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद काबुल पर अपना शिकंजा कस लिया है. अब अफगानिस्तान पर पूरी तरह से तालिबान का राज है और अब तालिबान अफगानिस्तान की सत्ता संभालने की तैयारी कर रहा है. इन सबके बीच काबुल एयरपोर्ट से लोगों का देश छोड़ना जारी है. कई देश इस समय अफगानिस्तान से अपने लोगों को निकालने में लगे हैं. अफगानिस्तान से बाहर जाने का एक मात्र दरवाजा काबुल एयरपोर्ट है जिसको अमेरिकी सेना ने अपने नियंत्रण में ले रखा है. इस बीच आज शाम को खबर आई कि काबुल में इटली के विमान पर फायरिंग की गई. देखिए ये Video.
As per the latest reports, an Italian aircraft came under fire during takeoff at Kabul Airport. It is not clear who fired but no one was injured. Several countries are evacuating their citizens from Afghanistan and Kabul airport is the only way out of the country. Watch the video.