अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद हालत तेजी से बदल रहें हैं. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एयरपोर्ट के पास गुरुवार को एक ब्लास्ट हुआ. ये ब्लास्ट काबुल एयरपोर्ट के अब्बे गेट पर हुआ. आपको बता दें, कई देश इस समय अफगानिस्तान से अपने लोगों को निकालने में लगे हैं. अफगानिस्तान से बाहर जाने का एक मात्र दरवाजा काबुल एयरपोर्ट है जिसको अमेरिकी सेना ने अपने नियंत्रण में ले रखा है. इस बीच पहले हमले के बाद फ्रांस ने दूसरे हमले का अलर्ट जारी कर दिया है. इस समय काबुल एयरपोर्ट पर अफरा तफरी का माहौल है. देखिए ये Video.
Soon after the first blast at Kabul airport, France has issued an alert for the second terror attack. Several countries are evacuating their citizens from Afghanistan and Kabul airport is the only way out of the country. Watch the video to know more on this story.