scorecardresearch
 
Advertisement

क्या तालिबान ने Panjshir पर कर लिया कब्जा? देखें क्या है हकीकत

क्या तालिबान ने Panjshir पर कर लिया कब्जा? देखें क्या है हकीकत

अफगानिस्तान पर एक बार फिर तालिबान का कब्जा हो गया है. जिस तालिबान राज को हटाने के लिए अमेरिकी फौज 20 साल पहले अफगानिस्तान में घुसी थी, उसी तालिबान को सत्ता सौंपकर अमेरिकी सेना रवाना हो गई. आपको बता दें, तालिबान ने लगभग पूरे अफगानिस्तान पर कब्जा भले ही कर लिया हो लेकिन पंजशीर एक ऐसा प्रॉविन्स है जो तालिबान की पहुंच से दूर है. 20 साल पहले भी जब अफगानिस्तान में तालिबान का राज था तब भी तालिबान पंजशीर पर कब्जा नहीं कर पाया था. इस बीच पंजशीर के अलग-अलग इलाकों में तालिबान द्वारा घुसपैठ की कोशिश की जा रही है. तालिबान दावा भी कर रहा है कि पंजशीर उसके कब्जे में है. इस रिपोर्ट में देखिए हकीकत.

After the US's exit, the Taliban now has full control over Afghanistan. But, Panjshir valley is the only place in Afghanistan that has not fallen to the Taliban so far. Meanwhile, the Taliban has claimed to have control over Panjshir valley. Watch this report to know the truth.

Advertisement
Advertisement