scorecardresearch
 
Advertisement

भुखमरी की कगार पर खड़ा Afghanistan, जीत के गुरूर में डूबा बेफ‍िक्र Taliban

भुखमरी की कगार पर खड़ा Afghanistan, जीत के गुरूर में डूबा बेफ‍िक्र Taliban

अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद तालिबानी लड़ाके अपने खाली वक्त में झूला झूल रहे हैं. और अफगानिस्तान की अर्थव्यवस्था अधर में झूल रही है. तालिबान सरकार बनाने की खुशी में झूम रहा है और तालिबानी लड़ाके सड़कों पर अफगान महिलाओं पर अपनी मर्दानगी दिखाते घूम रहे हैं. लेकिन अफगानिस्तान की जनता महंगाई. भुखमरी और गरीबी से जूझ रही है. जनता भुखमरी से मरने की कगार पर खड़ी है. अगर हालात ऐसे ही रहे तो अफगानिस्तान दाने-दाने को मोहताज हो जाएगा. संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट कहती है कि अफगानिस्तान में वर्ल्ड फूड प्रोग्राम के पास मौजूद खाद्य पदार्थों का स्टॉक सितंबर में खत्म हो जाएगा. देखें वीडियो.

The Cabinet of Taliban's new government is announced and soon they will take the oath. But the situation in war-torn is not favorable for common people. The situation is getting worsen every day. Afghans face hunger crisis under new Taliban regime. According to a UN report- the World Food Program's stock of food items will run out in September. Half of the Children below 5 years will malnourished. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement