scorecardresearch
 
Advertisement

20 साल बाद फिर Taliban की गिरफ्त में Afghanistan, देश छोड़ने पर मजबूर लोग

20 साल बाद फिर Taliban की गिरफ्त में Afghanistan, देश छोड़ने पर मजबूर लोग

20 साल पहले जिस तालिबान को अमेरिका ने अफगानिस्तान से खदेड़ दिया था उसी तालिबान काबुल की सड़कों से लेकर राष्ट्रपति निवास तक काबिज हो गया है. काबुल में भारी अफरातफरी है. देश छोड़ने के लिए लोगों का हुजूम एयरपोर्ट पर जमा है. तालिबानी आतंकी सड़कों पर खुली गाड़ियों हथियारों के साथ गश्त कर रहे हैँ. हालांकि इस वीडियो में आम लोग बेफिक्र नजर आ रहे हैं. रविवार को जैसे ही तालिबान के काबुल पहुंचने की खबर आई लोग घर छोड़कर भागने लगे जिससे सड़कों पर जाम लग गया. ये तस्वीरें इस बात की मुनादी कर रही हैं कि अफगानिस्तान में पूरी तरह तालिबान राज आ चुका है. सत्ता अब हस्तांतरण महज औपचारिकता है. देखें वीडियो.

Chaos erupts in Kabul as the Taliban takes over Afghanistan. Taliban terrorists are patrolling the streets with open vehicles and weapons. On Sunday, as soon as the news of the Taliban reaching Kabul came, people started running away from their homes to leave Afghanistan. It is being said now transfer of power is just a formality. Watch video.

Advertisement
Advertisement