scorecardresearch
 
Advertisement

Kabul के रिहायशी इलाके में छिपा था आत्मघाती हमलावर, देखें कैसे US ने स्ट्राइक को दिया अंजाम

Kabul के रिहायशी इलाके में छिपा था आत्मघाती हमलावर, देखें कैसे US ने स्ट्राइक को दिया अंजाम

एक बार फिर अफगानिस्तान की राजधानी काबुल दहल गई. काबुल के रिहायशी इलाके में रॉकेट के जरिए हमला हुआ है, बताया जा रहा है कि जिस जगह पर ये हमला हुआ है वो एयरपोर्ट के करीब है. इस हमले में अब तक दो लोगों की मौत की खबर है. इन सबके बीच खबर आ रही है कि अमेरिका की तरफ से ISIS खुरासान के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ये हमला किया गया है. तालिबान ने भी इस पर अब बयान दे दिया है. तालिबान ने कहा कि अमेरिका को कुछ ISIS-K के कुछ आतंकियों के छिपे होने की खबर थी, जिसके बाद अमेरिका ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.

A rocket attack took place in the residential area of Kabul. So far two people have died in this attack. In the midst of all this, the news is coming that this attack has been done by the US while taking action against ISIS Khorasan. According to the sources US had information about the hiding of some ISIS-K terrorists, after which the US has carried out this action. Watch this video for more information.

Advertisement
Advertisement