अफगानिस्तान में तालिबानी हुकूमत के बाद किस कदर दहशत का माहौल है. काबुल से आ रही तस्वीरें खौफ की कहानी खुद बयां कर रही हैं. अपने देश को छोड़ने की मजबूरी में लोग अपनी जान की परवाह भी नहीं कर रहे हैं. काबुल एयरपोर्ट पर कोहराम मचा है. इन दो तस्वीरों में आप देख सकते हैं. 130 लोगों की क्षमता वाले विमान में करीब 600 लोग ठसाठस भरे हैं. जो अपने वतन से दूर किसी सुरक्षित ठिकाने की तलाश में निकल पड़े हैं तो. दूसरी तस्वीर में काबुल एयरपोर्ट से है. जहां कई विमान अफरातफरी के बीच उड़ान नहीं भर पा रहे हैं. अन्य जानकारियों के लिए देखें ये वीडियो.
After the Taliban take over Afghanistan, chaos at Kabul airport erupts. A picture came out from American aircraft, About 600 people are choked in an aircraft with a capacity of 130 people. Apart from that second picture is from Kabul Airport. Where many planes are not able to fly amidst the chaos. Watch this video for more information.