तालिबान अब अफगानिस्तान में अपनी नई सरकार बनाने के लिए कदम बढ़ा चुका है. धीरे-धीरे वह देश की नीतियों को लेकर फैसले ले रहा है, इसी कड़ी में तालिबान ने अफगानिस्तान के सेंट्रल बैंक का नया कार्यकारी गवर्नर नियुक्त किया है. हाजी मोहम्मद इदरीस को ये जिम्मेदारी दी गई है, जो संकट से जूझ रहे अफगानिस्तान के केंद्रीय बैंक की देखरेख करेंगे. मोहम्मद इदरीस के पास कोई हायर एजुकेशन नहीं है, ना ही फाइनेंशियल मामलों का एक्सपर्ट है लेकिन क्योंकि वह लंबे वक्त से तालिबान की आर्थिक गतिविधियों को संभाल रहा है, इसलिए उसपर भरोसा जताते हुए ये ज़िम्मेदारी दी गई है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.