Afghanistan में जब से Taliban का राज आया है खेल का भविष्य संकट में आ गया है. अब एक और हैरान करने वाली खबर सामने आई है. Taliban fighters ने Afghanistan की junior women's volleyball team की player का सिर कलम कर दिया है. Junior women's national volleyball team के coach ने International media को इसकी जानकारी दी है. Interview में बताया गया है कि Mahjabeen Hakimi नाम की player को october के शुरुआत में Taliban द्वारा मार दिया गया. किसी ने इस बारे में कुछ नहीं कहा क्योंकि Taliban ने परिजनों को धमकी दी थी. Afghanistan में जब Ashraf Ghani Government थी, उससे पहले Mahjabeen Hakim ने Kabul के local clun=b में हिस्सा लिया था. वह क्लब की star player थी, कुछ दिन पहले उनकी लाश की photo social media पर viral हो रही थी.