scorecardresearch
 
Advertisement

जहां आतंकवाद वहां Pakistan! देखें Kabul धमाके से पड़ोसी मुल्क का कनेक्शन

जहां आतंकवाद वहां Pakistan! देखें Kabul धमाके से पड़ोसी मुल्क का कनेक्शन

इस समय अफगानिस्तान में तालिबान का राज है और तालिबान के कब्जे के बाद से अफगानिस्तान के हालत तेजी से बदल रहें हैं. गुरुवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एयरपोर्ट के पास दो बड़े धमाके हुए. पहला ब्लास्ट एयरपोर्ट के अब्बे गेट पर हुआ जबकि दूसरा धमाका एयरपोर्ट के नजदीक बने बरून होटल के पास हुआ. इन धमाकों में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. जिस काबुल धमाके में ISIS खुरासान का नाम आ रहा है उसकी पाकिस्तान में गहरी जड़े हैं. वही पाकिस्तान जो दशकों से आतंकी संगठनों और आतंकियों को पालते पोसते आया है. देखिए ये पूरी रिपोर्ट.

Over 100 people were killed in two powerful explosions outside Kabul’s international airport in Afghanistan on Thursday. The first blast took place near the Abbey Gate and the second explosion near Baron hotel. Hours after the blasts, ISIS-Khorasan claimed responsibility for the attack. Watch this video to know Pakistan's connection to these recent terror attacks.

Advertisement
Advertisement