scorecardresearch
 
Advertisement

Amrullah Saleh और Ahmad Massoud ने मिलकर हिला दिया Taliban, ढेर हुए 300 Talibani?

Amrullah Saleh और Ahmad Massoud ने मिलकर हिला दिया Taliban, ढेर हुए 300 Talibani?

Afghanistan पर तालिबान के कब्जा जमाने के बाद हालात खराब होते जा रहे हैं. सिर्फ Panjshir प्रांत को छोड़कर बाकी अन्य प्रांतों पर तालिबानी लड़ाकों का कब्जा हो गया है. 15 अगस्त को काबुल पर कब्जा करने के बाद राष्ट्रपति अशरफ गनी देश छोड़कर चले गए थे. उप-राष्ट्रपति Amrullah Saleh अब भी तालिबान से लोहा ले रहे हैं और पीछे हटने को बिल्कुल भी तैयार नहीं हैं. PanjShir में Amrullah Saleh और Ahmad Massoud ने साथ में Talibani लोगों को सदमा दिया है, दावा किया जा रहा है कि 300 Talibani ढेर हो चुके हैं, Northern Alliance के लड़ाकों ने Taliban के हौसले हिलाकर रख दिए हैं, देखिए ये रिपोर्ट

Advertisement
Advertisement