scorecardresearch
 
Advertisement

फिर दहला Kabul, एयरपोर्ट के पास रिहायशी इलाके पर रॉकेट से हुआ हमला

फिर दहला Kabul, एयरपोर्ट के पास रिहायशी इलाके पर रॉकेट से हुआ हमला

एक बार फिर अफगानिस्तान की राजधानी काबुल दहल गई. काबुल के रिहायशी इलाके में रॉकेट के जरिए हमला हुआ है, बताया जा रहा है कि जिस जगह पर ये हमला हुआ है वो एयरपोर्ट के करीब है. इस हमले में अब तक दो लोगों की मौत की खबर है. तीन दिन में हुआ तीसरा धमाका ये साबित करने के लिए काफी है कि तालिबान के राज में अफगान का कोई भविष्य नहीं है. काबुल एयरपोर्ट पर 26 अगस्त को हुए दो धमाके के बाद ISIS-K और तालिबान की टकराव खुलकर सामने आ चुकी है. अब इस बात की आशंका जताई जा रही है आने वाले समय में अफगानिस्तान में भयंकर खूनी खेल देखने को मिल सकता है. देखें वीडियो.

A rocket attack took place in the residential area of Kabul. So far, reports of the death of two people registered. According to Reuters, this attack has been carried out by America against ISIS Khorasan. Apart from this, the Taliban also says that America has carried out this action against the ISIS-K terrorists. Watch this video for more information.

Advertisement
Advertisement