scorecardresearch
 
Advertisement

तालिबान को लेकर रूस का बड़ा बयान, देखें क्या बोले Putin के प्रवक्ता

तालिबान को लेकर रूस का बड़ा बयान, देखें क्या बोले Putin के प्रवक्ता

बीते 10 दिनों में अफगानिस्तान के हालात तेजी से बदले हैं. तालिबान ने लगभग पूरे अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद काबुल पर अपना शिकंजा कस लिया है. अब अफगानिस्तान पर पूरी तरह से तालिबान का राज है और अब तालिबान अफगानिस्तान की सत्ता संभालने की तैयारी कर रहा है. इन सबके बीच तालिबान को लेकर आज रुस की तरफ से एक बड़ा बयान आया. पुतिन के प्रवक्ता ने कहा है कि रुस ने अभी तालिबान को मान्यता नहीं दी है और वो अफगानिस्तान के हालात पर नजर रखे हुए है. रुस ने कहा है कि तालिबान को मान्यता इस बात पर निर्भर करेगी कि तालिबान अपने लोगों से कैसे पेश आता है और उन्हें सुरक्षा देता है या नहीं. देखिए ये Video.

After taking over Afghanistan, the Taliban is now preparing to rule the country. A big statement came from Russia today regarding the Taliban. Putin's spokesperson has said that Russia has not yet recognized the Taliban and is monitoring the situation in Afghanistan. Watch the video.

Advertisement
Advertisement