अफगानिस्तान में तालिबान की बर्बरता का चेहरा एक बार फिर से सामने आने लगा है. पश्चिमी अफगानिस्तान के हेरात प्रांत से तालिबानी सजा का दौर शुरू हो चुका है. ताजा मामला हेरात का है जहां तालिबानियों ने हेरात शहर के मुख्य चौराहे पर चार लोगों के शव को दिनदहाड़े क्रेन की मदद से हवा में लटका दिया गया. रिपोर्ट्स के अनुसार- पहले इन्हें यातनाएं दी गईं, उसके बाद गोली मार दी गई. यह शव घंटों मुख्य चौराहे पर झूलते रहे. तो दूसरी ओर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का अफगानिस्तान को लेकर झूठ का पर्दाफाश हो गया है. देखें वीडियो.
Taliban barbarism on display in western Afghanistan, Herat province on Saturday. Taliban have hanged dead bodies from a crane in the main square of the city. Taliban fighters allege that they were caught taking part in a kidnapping and police killed them. Witnesses say the Taliban made the announcement on loudspeaker calling for people's attention to watch dead bodies hanging in the sky. Watch the video to know more.