scorecardresearch
 
Advertisement

तालिबान के साथ से देश न छोड़ने तक, देखें आजतक से क्या बोले अशरफ गनी के भाई हशमत गनी

तालिबान के साथ से देश न छोड़ने तक, देखें आजतक से क्या बोले अशरफ गनी के भाई हशमत गनी

अफगानिस्तान में एक बड़े पॉलिटिकल शिफ्ट की खबर तब आई जब दुनिया को ये खबर लगी कि अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के भाई हमशत गनी तालिबान में शामिल हो गए हैं. ये खबर अशरफ गनी के देश छोड़ने के दो तीन दिन बाद आई थी. अब हशमत गनी ने आजतक के साथ बातचीत में अपना पक्ष रखा है. उन्होंने अपने भाई की तरह ही कहा है कि उन्होंने अफगानिस्तान में तालिबान को स्वीकार कर लिया है क्योंकि वे देश में खून खराबा नहीं चाहते थे. आजतक संवाददाता गीता मोहन ने इस बारे में हशमत गनी से एक्सक्लूसिव बात की. देखें

Hashmat Ghani Ahmadzai, brother of Afghanistan’s deposed president Ashraf Ghani, said he has accepted the Taliban’s takeover of the country to avoid bloodshed and called for the formation of an inclusive government. In an exclusive conversation with AajTak, Ahmadzai clarified that though he has accepted the Taliban regime, he will not become a part of it. Watch video.

Advertisement
Advertisement