तालिबान के अफगानियों के देश नहीं छोड़ने के फरमान के बाद भी लाखों लोग अफगानिस्तान से निकलने की फिराक में हैं. पाकिस्तान से सटे अफगान बॉर्डर स्पीन बोलडक पर हजारों लोग पाकिस्तान में घुसने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं. हर व्यक्ति अफगानिस्तान से किसी भी हाल में परिवार सहित सुरक्षित निकलना चाहता है. इस समय काबुल एयरपोर्ट पर इतनी ज्यादा भीड़ है कि वहां आतंकी हमले की आशंका जताई जा रही है. 3 देशों ने अपने नागरिकों को वहां से हट जाने को कहा है. अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन ने अपने नागरिकों से तुरंत उस इलाके से हटने को कहा है.
Millions of people are trying to leave Afghanistan even though the Taliban has ordered that no one will leave the country. Thousands of people are struggling to enter Pakistan on the Afghan border. People have gathered in huge numbers at Kabul airport to leave Afghanistan. 3 countries US, Australia, and Britain have issued alerts of terrorist attacks and asked their citizens to leave the area immediately.