पांच शेरों की ज़मीन, वो जगह जहां कोई बाहरी नहीं घुस सका, वो जगह जिसे जीतने में तालिबानी अभी तक सफल नहीं हो सके. अफगानिस्तान (Afghanistan) का पंजशीर इलाका, जहां से रूस-तालिबान को मात देने वाले अहमद शाह मसूद आते हैं. अफगानिस्तान पर कब्जा कर चुके तालिबान की नज़रें अब इसी इलाके पर हैं, लेकिन इस ज़मीन को जीतना इतना आसान नहीं हैं. जिस पंजशीर (Panjshir) पर दुनिया की नज़रें टिकी हैं, वहां के ताज़ा हालात क्या हैं. पंजशीर आजतक संवाददाता अहमद नवीद कोविश आपके लिए ये WORLD EXCLUSIVE रिपोर्ट लेकर आए हैं. देखिए उनकी ये रिपोर्ट.
Commander Ameer Akmal, of Popular Resistance Front in Panjshir, Afghanistan's last major outpost of anti-Taliban resistance, told AajTak in an exclusive interview that they are ready for a war with the Taliban from any gate and have all the facilities. Watch video.