अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हुए सीरियल धमाके में कई यूएस सैनिकों की मौत हो गई. जिसका बदला यूएस ने एयरस्ट्राइक करके ले लिया है. धमाके के साजिकर्ताओं को मार गिराया गया है. गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने चेतावनी दी थी कि अमेरिका अपने 13 सैनिकों की हत्या का बदला लेगा और 30 घंटे के भीतर उसने इस्लामिक स्टेट खुरासान पर सजा-ए-हमला कर दिया. पेंटागन में अमेरिका के सेंट्रल कमांड ने दावा किया है कि उसने टारगेट को तबाहो-बर्बाद कर दिया है. अमेरिका ने पहले भी ISIS-K पर हमले किए हैं और एक बार फिर उसने साबित किया कि भले ही वो अफगानिस्तान से निकल रहा है लेकिन आतंकियों पर हमले की उसकी क्षमता कम नहीं हुई है. देखें वीडियो.
The United States military has struck back at the Islamic State, bombing an IS member in eastern Afghanistan, Nangarhar Province. Revenge has been taken for 13 U.S. service members, who were killed in Kabul airport bombings. President Joe Biden completed his vow of hunting down those responsible for twin explosions at the Kabul airport. The US has evacuated and facilitated the shifting of more than 1 lakh people from the Hamid Karzai International Airport in Kabul since August 14. Watch the video to know more.