scorecardresearch
 
Advertisement

Afghanistan: Kabul Airport पर दागे गए रॉकेट्स, एयर डिफेंस सिस्टम ने किया हमले को नाकाम

Afghanistan: Kabul Airport पर दागे गए रॉकेट्स, एयर डिफेंस सिस्टम ने किया हमले को नाकाम

काबुल के हामिद करज़ई हवाई इंटरनेशनल अड्डे को निशाना बनाकर सोमवार सुबह रॉकेट हमले किए गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार- रॉकेट्स को एक वाहन पर रखकर एयरपोर्ट की ओर दागे गए. एयरपोर्ट के एयर डिफेंस सिस्टम ने इस हमले को नाकाम कर दिया है. रॉकेट को हवा में मार गिराया है. अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. अमेरिका ने सुरक्षा के मद्देनजर काबुल एयरपोर्ट अत्याधुनिक डिफेंस सिस्टम लगा रखा है. ये हमला ऐसा समय किया गया है जब अमेरिकी सैनिक 48 घंटे के भीतर मुल्क छोड़ कर जाने वाले हों. देखें वीडियो.

Day after the U.S carries a drone strike targeting ISIS-K militants, several rockets fired towards Hamid Karzai International Airport in Kabul. Reports indicate that rockets are repelled by the airfield defense system. No casualty reported so far. The US official confirmed the rocket attack. The attack came at a time when US troops are leaving the city. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement