बीते 15 दिनों में अफगानिस्तान में तालिबान राज आने के बाद मानवीय संकट गहराता जा रहा है. इस बीच विदेशी नागरिकों और अफगानियों को मुल्क से निकालने की प्रक्रिया जारी है. काबुल एयरपोर्ट पर हुए हमले के बाद परिस्थिति बदल रही है. अफगानिस्तान के मौजूदा हालात को लेकर ले.ज (रि) राकेश शर्मा ने आज तक से खास बातचीत की है. राकेश शर्मा ने कहा- तालिबान अपना फायदा करवाने के लिए यूएस से ISIS-K को टार्गेट करवा रहा है. तालिबान और ISIS-K वास्तव में एक हैं. लेकिन ऐसा प्रदर्शन किया जा रहा है कि नहीं हैं. कुछ मामलों मे तालिबान 2.0 नया है. देखें वीडियो.