काबुल एयरपोर्ट उन गमों का गवाह बन रहा है जहां अपने मुल्क को छोड़ देने की मजबूरी है तो बंदूकों के जोर पर सत्ता की तैयारी है. काबुल एयरपोर्ट पर जहाज से ज्यादा लोगों की चीख पुकार गूंज रही है. लोग मुल्क से भाग रहे हैं और हालात बिगड़ने पर उन्हें अमेरिकी सैनिकों और तालिबानियों की गोली खानी पड़ी. काबुल एयरपोर्ट पर अफरातफरी और बिगड़ते हालात के बीच एक बच्ची की मौत हो गई है. देखें
Afghanistan's news agency reported that a young girl lost her life in the chaos that ensued at Kabul airport as desperate Afghans try to leave the country using any available flight since the Taliban's lightning sweep to power. Watch video.