अफगानिस्तान में तालिबान की टेरर कैबिनेट में एक से बढ़कर एक खूंखार आतंकवादियों को बड़े-बड़े पद से नवाजा गया है. किसी के ऊपर करोड़ों डॉलर का ईनाम है. तो किसी का आतंकी हमलों को अंजाम देने में बड़ा नाम है. माना जा रहा है कि तालिबान सरकार के गठन में पाकिस्तान का बड़ी भूमिका है. अफगानिस्तान में 33 मंत्रियों की टेरर कैबिनेट में 8 मंत्री ऐसे हैं जो पाकिस्तानी मदरसों के छात्र रह चुके हैं. इनमें हक्कानी नेटवर्क के चीफ सिराजुद्दीन हक्कानी और अब्दुल गनी बरादर तक शामिल हैं. पाकिस्तान के अथक प्रयासों का ही फल है कि हक्कानी नेटवर्क को तालिबान सरकार में महत्वपूर्ण गठबंधन सहयोगी होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. देखें वीडियो.