scorecardresearch
 
Advertisement

MNC की तर्ज पर ऑपरेट करता है तालिबान, जान‍िए कैसे करता है बेशुमार कमाई

MNC की तर्ज पर ऑपरेट करता है तालिबान, जान‍िए कैसे करता है बेशुमार कमाई

करीब 20 साल बाद तालिबान एक बार फिर अफगानिस्तान की सत्ता में लौट रहा है. अमेरिका 20 साल तक अफगानिस्तान में रहा लेकिन उसके हटने के 10 दिन बाद ही तालिबान फिर वहीं पहुंच गया जहां से वो भागा था. अमेरिका के जाते ही इस तरह अफगानिस्तान बिखर जाएगा, किसी ने कल्पना नहीं की थी. तालिबान ने लगभग पूरे अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद काबुल पर अपना शिकंजा कस लिया है. अब अफगानिस्तान पर पूरी तरह से तालिबान का राज है, बस औपचारिक ऐलान और तालिबानी सरकार बनना बाकी है. बहुत कम लोगों को पता है कि तालिबान की कमाई हजारों करोड़ रुपए की है, बिल्कुल किसी मल्टीनेशनल कंपनी की तरह. देखिए ये रिपोर्ट.

The Taliban have now taken control over the majority of areas in Afghanistan including the capital and the largest city- Kabul. The Taliban is set to return to power in Afghanistan once again after 20 years. Very few people know the Taliban's source of income. Watch this report to know more.

Advertisement
Advertisement