अफगानिस्तान पर कब्जा कर चुके तालिबान को पंजशीर के शेर नाकों चने चबवा रहे हैं. तालिबान पूरे अफगानिस्तान में हुकूमत करना चाहता है, लेकिन पंजशीर में अभी भी वतन के लिए कुर्बानी के जज्बे वाले अफगानियों की हुकूमत चल रही है. अफगानिस्तान के 33 प्रांतों पर कब्जा कर चुके तालिबान के लिए पंजशीर गले की हड्डी बन गया है. पंजशीर में अपनी दाल गलती ना देखकर तालिबान बौखला गया है. पंजशीर पर तालिबान की हालत खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे वाली हो रही है. इसी बौखलाहट में तालिबान ने पंजशीर में इंटरनेट और फोन की सेवाएं ठप कर दी हैं. देखिए ये रिपोर्ट.
The Taliban have now taken control over the majority of areas in Afghanistan including the capital and the largest city- Kabul. But Panjshir province is still out of the Taliban's reach. As per the latest reports, the Taliban have shut down the internet in Panjshir valley. Watch this report.