scorecardresearch
 
Advertisement

Afghanistan सरकार की सप्लाई लाइन काटने की Taliban की साजिश! देखें Kandahar हाइवे से ग्राउंड रिपोर्ट

Afghanistan सरकार की सप्लाई लाइन काटने की Taliban की साजिश! देखें Kandahar हाइवे से ग्राउंड रिपोर्ट

अफगानिस्तान जहां से अमेरिका ने बीस साल बाद अपने कदम वापस खींच लिए, उस अफगानिस्तान में अब कदम-कदम पर तालिबान के आतंकवादियों का खतरा है. तालिबान जानता है कि अगर उसे अफगानिस्तान पर कब्जा करना है तो अफगानिस्तान के हाईवे पर कब्जा करना होगा और अफगान फोर्सेज किसी भी कीमत पर ऐसा होने नहीं देना चाहतीं. काबुल से कंधार जाने वाले हाइवे पर 'आजतक' की मुलाकात अफगान फोर्स की एक ऐसी ही टुकड़ी से हो गई, जो इस हाइवे को तालिबान के कब्जे से बचाने के लिए तैनात है. इस वीडियो में देखें कंधार हाइवे से अशरफ वानी की ये ग्राउंड रिपोर्ट.

Clashes between the Taliban and Afghan forces in Afghanistan have intensified after US forces began withdrawing from the region and handed over military bases to the Afghans. Over the last few months, the Taliban has been expanding its influence in the war-torn country. Now, the Taliban is conspiring to capture the Kandahar highway. Watch this ground report.

Advertisement
Advertisement