ईरान में पुलिस की हिरासत के दौरान एक महिला की मौत पर ईरान में विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. महिलाओं ने अपने प्रदर्शन के दम पर हुक्मरानों की नींद उड़ा दी है. अब ईरान की महिलाओं के समर्थन में अफगानिस्तान में भी महिलाओं ने रैली निकाली. गुरुवार को यहां प्रदर्शन के दौरान तालिबानी लड़ाकों ने रैली को तितर-बितर करने के लिए हवा में गोलियां चलाई.