scorecardresearch
 
Advertisement

तालिबान के साथ Pakistan का याराना, Afghanistan ने द‍िखाया 1971 वाला आईना

तालिबान के साथ Pakistan का याराना, Afghanistan ने द‍िखाया 1971 वाला आईना

अफगानिस्तान की धरती से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के साथ ही तालिबान का कहर बढ़ता जा रहा है. इन दिनों तालिबान के मुद्दे पर अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच जुबानी जंग चल रही है, जिसमें एक तस्वीर के जरिये अफगानिस्तान के उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह ने पाकिस्तान के 50 साल पुराने जख्मों पर मुट्ठी भरके नमक छिड़क दिया है. सालेह ने 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध के बाद भारतीय सेना के सामने पाकिस्तान की सेना के ऐतिहासिक सरेंडर की तस्वीर को ट्वीट करके उस पाकिस्तान पर तंज किया है जो अफगानिस्तान में दोबारा तालिबान का राज कायम करने के सपने देख रहा है. देखिए ये पूरी रिपोर्ट.

Afghanistan Vice-President Amrullah Saleh took a swipe at Pakistan by sharing a photo of the Pakistan Army surrendering to the Indian Army during the Bangladesh Liberation War in 1971. Afghanistan government has been accusing Pakistan of supporting the Taliban. Watch the video.

Advertisement
Advertisement