scorecardresearch
 
Advertisement

Video: गोलियों की तड़तड़ाहट से फिर गूंजा Kabul एयरपोर्ट, आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए

Video: गोलियों की तड़तड़ाहट से फिर गूंजा Kabul एयरपोर्ट, आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए

शनिवार को अफगानिस्तान के काबुल एयरपोर्ट से बड़ी खबर आई. खबरों के मुताबिक काबुल एयरपोर्ट के एंट्री गेट के पास फायरिंग हुई है. फायरिंग के बाद एयरपोर्ट पर अफरा तफरी का माहौल है. दिन पर दिन अफगानिस्तान खासकर काबुल एयरपोर्ट के हालात बिगड़ रहें हैं. इससे पहले गुरुवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एयरपोर्ट के पास दो बड़े धमाके हुए. इन धमाकों में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. इन धमाकों में 13 अमेरिकी सैनिक भी मारे गए हैं. आतंकी संगठन ISIS के खुरासान ग्रुप ने इस हमले की जिम्मेदारी ली. शनिवार को एयरपोर्ट के एंट्री गेट के पास फायरिंग किसने की अभी इसकी जानकारी नहीं आई है. देखिए ये Video.

Multiple gunshots were once again heard near Kabul airport's entry gate on Saturday. People ran for their lives as they heard firing. This comes after two powerful blasts outside Kabul’s international airport on Thursday that killed more than 100 people. Kabul airport is the only way out of the war-torn country. Watch the video.

Advertisement
Advertisement