बंदूकों के दम पर तालिबान ने अफगानिस्तान के जिस झंडे को गिराकर सत्ता हथिया ली थी, वही झंडा अब बगावत की बयार लेकर आया है. तालिबानी शासन के खिलाफ जनता सड़कों पर उतर आई है. 19 अगस्त के बाद से अफगानिस्तान के लगभग हर प्रांत में तालिबान के खिलाफ विरोध के सुर उठने लगे हैं. लोग अफगानिस्तान का झंडा लेकर तालिबान के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे हैं. इसी के चलते कई जगह से आम लोगों और तालिबान के बीच झड़पें सामने आईं हैं. यहां तक कि अब तालिबान के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के लिए एक गुट का गठन हो रहा है. देखिए अशरफ वानी की ये रिपोर्ट.