अफगानिस्तान की राजधानी काबुल फिर से धमाके से दहल गई. काबुल के रिहायशी इलाके में रॉकेट के जरिए हमला हुआ है. बताया जा रहा है कि जिस जगह पर ये हमला हुआ है वो एयरपोर्ट के करीब है. इस हमले में अब तक दो लोगों की मौत और तीन लोगों के घायल होने की खबर है. अब खबर आ रही है कि अमेरिका की तरफ से ISIS खुरासान के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ये हमला किया गया है. इसकी पृष्टि करते हुए अमेरिका ने बयान दे दिया है. अमेरिका ने कहा कि उसने आत्मरक्षा में ये एयर स्ट्राइक किया की. अमेरिका ने बयान दिया कि उन्हें काबुल एयरपोर्ट के पास आत्मघाती हमलावर के छिपे होने का इनपुट मिला था. देखें वीडियो.
A rocket attack in the residential area of Kabul. So far, two people have died and three people have been injured in this attack. Now America has given a statement on this blast. America said that we carried out this airstrike in self-defense. According to the statement of US Officials that we received input about the suicide bomber hiding near Kabul Airport. Watch video.