scorecardresearch
 
Advertisement

Afghanistan: विरोध प्रदर्शन पर Taliban की सख्ती, पत्रकारों की गई पिटाई

Afghanistan: विरोध प्रदर्शन पर Taliban की सख्ती, पत्रकारों की गई पिटाई

अफगानिस्तान में तालिबान ने नए सरकार का ऐलान हो चुका है. और साथ में 33 सदस्यीय कैबिनेट की भी. जिसमें एक भी महिला शामिल नहीं है. तो काबुल समेत कई शहरों में तालिबान के खिलाफ महिलाएं सड़कों पर उतर गई हैं. और अपनी आवाज नई सरकार के खिलाफ बुलंद कर रही हैं. महिलाएं के विरोध-धरना से तालिबान तिलमिला गया है. और रिपोर्टिंग पर पाबंदी लगा दी गई है. साथ में कई पत्रकारों की पिटाई गई है. बुधवार को हुए धरने को दबाने के लिए तालिबानी लड़ाकू ने हवाई फायरिंग भी की. तालिबान सरकार की अपने देश में ही फजिहत हो रही है क्योंकि कैबिनेट में एक भी महिला सदस्य नहीं है. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement