scorecardresearch
 
Advertisement

वायुसेना के बाद Israel ने सीमा पर तैनात की थल सेना, क्यो हो रही जंग की तैयारी?

वायुसेना के बाद Israel ने सीमा पर तैनात की थल सेना, क्यो हो रही जंग की तैयारी?

इजरायल और फिलिस्तीनी संगठन हमास के बीच जबरदस्त लड़ाई हो रही है. 10 मई से हमास इजरायल पर रॉकेट बरसा रहा है और इजरायल इसका जवाब ताबड़तोड़ हवाई हमलों से दे रहा है. गाजा में इजरायल हमास के ठिकानों को चुन-चुनकर निशाना बना रहा है, इसके लिए अब उसने अपनी आर्मी को भी बॉर्डर पर उतार दिया है. टैंक से लेकर तोप तक इजरायल के हर हथियार का मुंह गाजा की तरफ कर दिया गया है. सवाल ये है कि क्या इजरायल की सेनाएं अब गाजा में जाकर कार्रवाई करने की तैयारी कर रही हैं ? देखें ये रिपोर्ट.

The Israel-Palestine conflict has turned into a full-blown confrontation leading to large-scale fatalities. The two sides have a long history of violence. It all started in East Jerusalem in April and has expanded to military attacks from both Israel and Palestine. Large-scale injuries and fatalities have been reported. After the air force, Israel deployed the army at the borders for extra protection. Is Israel-Palestine leading to another war? Watch this report.

Advertisement
Advertisement