12 जनवरी को आए भूकंप में हैती तबाह हो गया. राजधानी पोर्ट ओ प्रिंस मलबे और लाशों का शहर बन गई. लेकिन कुछ जिंदगियों की सांसे मलबे के नीचे अबतक चलती रही. बुधवार को पूरे आठ दिन बाद जब भूकंप के मलबे मे दबे दो बच्चों को जिंदा निकाला गया तो लोगो की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.