scorecardresearch
 
Advertisement

Blast In Kabul: काबुल की मस्जिद में जोरदार धमाका, दर्जनों लोगों की मौत, देखें ग्राउंड रिपोर्ट

Blast In Kabul: काबुल की मस्जिद में जोरदार धमाका, दर्जनों लोगों की मौत, देखें ग्राउंड रिपोर्ट

अफगानिस्तान के काबुल में जोरदार धमाका हुआ है. काबुल के मस्जिद में हुए इस धमाके में 20 लोगों की मौत हो गयी. यह धमाका काबुल के एक मस्जिद में हुआ है. हमले में करीब 40 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. काबुल के इमरजेंसी हॉस्पिटल ने बताया है कि कुल 27 लोगों को वहां भर्ती कराया गया है. इसमें पांच बच्चे भी शामिल हैं. काबुल के सिक्योरिटी डिपार्टमेंट खालिद जरदान ने इस ब्लास्ट की पुष्टि की है.

There has been a massive explosion in the capital of Afghanistan, Kabul. 20 people died in the blast in Kabul's mosque. About 40 people are said to be injured in the attack. Kabul's Security Department has confirmed the blast.

Advertisement
Advertisement