लापता हुए एयर फ्रांस के विमान एयरबस ए-330 के अटलांटिस महासागर में डूबने की आशंका जताई जा रही है. इस बीच दो स्पेनिश विमान इस लापता एयरक्राफ्ट की तलाश में लग गए हैं. रियो डि जनेरो से पेरिस के लिए चला ये विमान उड़ान भरने के बाद लापता बताया जा रहा था.