एम्सटर्डम में एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है. विमान में 135 लोग सवार थे. टर्की के परिवहन मंत्री ने बताया कि हादसे में किसी भी यात्री की मौत नहीं हुई है. हादसा इतना जबर्दस्त था कि विमान के 3 टुकड़े हो गए. टर्की एयरलाइंस का यह विमान इतांबुल से एम्सटर्डम जा रहा था.