ओसामा बिन लादेन भले ही मारा जा चुका है लेकिन अल कायदा की ताकत कम नहीं हुई है. खबर है कि यमन के ज़िंजीबार शहर पर अल कायदा के 200 लड़ाकों ने कब्जा कर लिया है. वहां सरकार नाकाम हो चुकी है और सड़कों पर लाशें बिखरी हैं. वहीं पाकिस्तान में भी तालिबान ने देश पर कब्जे की धमकी दी है