scorecardresearch
 
Advertisement

Taliban को अलकायदा ने दी बधाई, संदेश में कश्मीर पर नजर

Taliban को अलकायदा ने दी बधाई, संदेश में कश्मीर पर नजर

20 साल की जंग के बाद जब अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा हुआ तो अल कायदा ने 2 पन्नों का मुबारकबाद का पैगाम तालिबान के नाम लिखा है. उसने कहा है अमेरिकी सेना को खदेड़ दिया अब ऐसे ही हमें तमाम इस्लामिक जमीनों को आजाद कराना है. फिलिस्तीन, सीरिया, लेबनॉन, जोर्डन, इजरायल, तुर्की, सोमालिया, यमन और कश्मीर जैसे तमाम जगहों को कब्जा करने की बात कही है. अब सवाल है कि भारत इन धमकियों को कितनी गंभीरता से लेगा. अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा एक सच्चाई है और तालिबान का अलकायदा से गठजोड़ एक ऐसी संभावना जिससे कोई इनकार नहीं कर सकता. देखें वीडियो.

After 20 years of war, the Taliban took control of Afghanistan. Now, Al-Qaeda has written a 2-page message of congratulations to the Taliban. Al-Qaeda said that the American army has been driven out, now in the same way we have to liberate all the Islamic lands including Kashmir. Watch this video for more information.

Advertisement
Advertisement