scorecardresearch
 
Advertisement

Al-Qaeda Chief Al-Zawahiri Killed: 21 साल बाद अमेरिका ने लिया 9/11 हमले का बदला, देखें पूरी कहानी

Al-Qaeda Chief Al-Zawahiri Killed: 21 साल बाद अमेरिका ने लिया 9/11 हमले का बदला, देखें पूरी कहानी

Al-Qaeda Chief Al-Zawahiri Killed : लादेन को मार गिराने के बाद जवाहिरी अमेरिका का टारगेट नंबर -1 था. 21 साल से अमेरिका जवाहिरी को तलाश रहा था और जवाहिरी अमेरिका चुनौती दे रहा था. अल जवाहिरी के आतंकी वारदात की फाइल का मोटी है. वो अमेरिकी नजरों से बचते-बचाते दुनिया भर में आतंक का खेल खेल रहा था. आज मंगलवार है, वो भी मंगलवार का दिन था. 11 सितंबर 2001 का मंगलवार, जब आतंकी संगठन अलकायदा ने सुपर पॉवर अमेरिका पर बोला था हमला. उस दिन अल कायदा के आतंकियों ने चार यात्री विमानों को अगवाकर अलग-अलग ठिकानों से टकरा दिया। देखते ही देखते न्यूयार्क स्थित वर्ल्ड ट्रेड टॉवर की दो गगनचुंबी इमारतें जमींदोज हो गई. क्या है ये पूरी कहानी, जानें इस वीडियो में.

After Obama Bin Laden, Al-Qaeda Chief Al-Zawahiri was the next target of America, which was shot dead on Tuesday. America was finding Al-Qaeda Chief Al-Zawahiri for 21 years because he was the mastermind of the 9/11 attack in New York. What is the whole matter, know in this video.

Advertisement
Advertisement