scorecardresearch
 
Advertisement

Al-Qaeda Chief Al-Zawahiri Killed: तीसरे हमले में जवाहिरी का खेल खत्म, US ने तैयार किया था खास प्लान, देखें

Al-Qaeda Chief Al-Zawahiri Killed: तीसरे हमले में जवाहिरी का खेल खत्म, US ने तैयार किया था खास प्लान, देखें

Al-Qaeda Chief Al-Zawahiri Killed: अमेरिका ने अलकायदा के चीफ अल जवाहिरी को अपने एक स्पेशल ऑपरेशन के तहत अफगानिस्तान में घुसकर मार दिया है. अल जवाहिरी वो आतंकवादी था, जिसने ओसामा बिन लादेन के साथ मिलकर उसने 2001 में हुए Twin Tower Attack की योजना तैयार की थी. उस भयानक हमले के 21 साल बाद, आखिरकार अमेरिका ने अपना बदला ले लिया. अलकायदा चीफ को मारने के लिए अमेरिका ने एक खास प्लान तैयार किया था. ये ड्रोन स्ट्राइक अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA की स्पेशल टीम ने की थी. CIA को खुफिया सूचना मिली थी कि अगस्त 2021 में तालिबान सरकार आने के बाद से अल जवाहिरी काबुल में था. तो कैसे मारा गया आतंकी जवाह‍िरी? देखें इस वीडियो में.

America has the chief of Al Qaeda Al Zawahiri in Kabul, Afghanistan. He was killed in a drone strike. America was waiting for this moment for 21 years. But the question is how America has achieved this. Watch this video.

Advertisement
Advertisement