सिनजियान प्रांत में हिंसा भड़कने के बाद जी-20 बैठक छोड़कर देश लौटे चीन के राष्ट्रपति हू जिंताओ ने जब अपनी पार्टी कम्यूनिष्ट पार्टी ऑफ चीन की बैठक की तो उसमें अलकायदा का हाथ होने की आशंका सबसे ज्यादा व्यक्त की गई. चीन ने मित्र देशों की मदद से अलकायदा लिंक की जांच शुरू कर दी है.