ड्रोन हमले में अल-कायदा का सरगना अल जवाहिरी ढेर हो गया है. अमेरिका ने इस सीक्रेट ऑपरेशन को अंजाम दिया है. 2011 में ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद अल कायदा को ये अब तक का सबसे बड़ा झटका है. अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक जवाहिरी को काबुल में सीआईए ने ड्रोन स्ट्राइक में मार गिराया. अमेरिकी सूत्रों के मुताबिक रविवार की सुबह काबुल के एक घर पर ड्रोन से हमला किया गया. सीआईए को खबर मिली थी काबुल पर कब्जे के बाद इसी मकान में अल जवाहिरी ने शरण ले रखी थी. तालिबान ने भी इस हमले की पुष्टि की है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि अमेरिका और 69 देशों के नागरिकों को आज न्याय मिल गया है.
Al-Qaeda leader al-Zawahiri has been killed in a drone strike by the CIA. America has carried out this secret operation. According to US sources, the CIA had received news that al-Zawahiri had taken refuge in a house in Kabul. Watch the full news.