Al-qaeda leader Zawahiri Death: 25 मिलियन डॉलर का इनामी 9/11 हमले का मोस्टवांटेड आतंकी अल कायदा का सरगना अयमान अल जवाहिरी मारा गया. आज की ये सबसे बड़ी खबर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दुनिया को सुनाई. अमेरिका ने रविवार सुबह यानी 31 जुलाई को काबुल के शिपुर में ड्रोन हमले से जवाहिरी का काम तमाम किया. जिस वक्त जवाहिरी पर अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईआई ने हेलफायर मिसाइल दागी, वो बॉलकनी में आराम फरमा रहा था. अमेरिकी ड्रोन का निशाना इतना सटीक था कि जवाहिरी के अलावा किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ. लेकिन अब सवाल ये है कि जवाहिरी के बाद अगला चीफ कौन होगा. ये जानने के लए देखें ये वीडियो.
America has killed Ayman al-Zawahiri in a drone attack in Afghanistan. America was in search of Zawahiri for 21 years after the 9/11 attack in New York. Now after the death of AL Zawahiri, the question is who will be the next chief of AL Qaeda? Watch this video.