अल-कायदा दे रहा है धमकी कि भारत में मुंबई जैसे हमले आगे भी हो सकते हैं. ये धमकी दी है अलकायदा के मिलिटरी कमांडर मुस्तफा अबु अल याज़िद ने, जिसके बारे में पाकिस्तान सेना ने मारे जाने का दावा किया था और उसका यह दावा झूठा साबित हुआ.