ओसामा बिन लादेन की आतंक की फैक्ट्री की नजर अब पाकिस्तान के परमाणु बम पर है. अफगानिस्तान में अलकायदा की कमान संभाल रहे आतंकवादी मुस्तफा याजिद ने खुलेआम एलान किया है कि जिस दिन उसके हाथ परमाणु बम तक पहुंच जाएंगे दुनिया की तबाही तय है.