आतंकवादी संगठन अल क़ायदा की नज़रें पाकिस्तान के परमाणु बम पर गड़ गई हैं. वो हर हाल में पाक के परमाणु हथियारों को हथियाना चाहता है. अगर उसके हाथ परमाणु हथियारों का ज़ख़ीरा लग गया तो वो मचा सकता है तबाही. अमेरिका के ख़िलाफ़ कर सकता है उसका इस्तेमाल.