scorecardresearch
 
Advertisement

Al-Zawahiri Killed: जिस 'हेलफायर' से मारा गया जवाहिरी, देखें कैसी होती है वो मिसाइल

Al-Zawahiri Killed: जिस 'हेलफायर' से मारा गया जवाहिरी, देखें कैसी होती है वो मिसाइल

25 मिलियन डॉलर का इनामी, 9/11 हमले का मोस्टवांटेड आतंकी, अल कायदा का सरगना अयमान अल जवाहिरी मारा गया. अमेरिका ने रविवार सुबह यानी 31 जुलाई को काबुल के शिपुर में ड्रोन हमले से जवाहिरी का काम तमाम किया. जिस वक्त जवाहिरी पर अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईआई ने हेलफायर मिसाइल दागी, वो बॉलकनी में आराम फरमा रहा था. अमेरिकी ड्रोन का निशाना इतना सटीक था कि जवाहिरी के अलावा किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ. ये अमेरिका का दावा है. अल जवाहिरी के मारे जाने की खबर देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि इंसाफ पूरा हुआ.

Al Qaeda leader Ayman al-Zawahiri was killed in a CIA drone attack on Sunday morning. He was the most wanted terrorist of the 9/11 attacks. The American intelligence agency was keeping an eye on him for many months. Hellfire missile was used to kill the leader of terrorism.

Advertisement
Advertisement