ओसामा बिन लादेन को मार गिराने के बाद अल जवाहिरी अमेरिका का दुश्मन नंबर एक था. 9/11 हमले के बारे में तो सब जानते हैं, लेकिन इसके अलावा भी जवाहिरी ने अमेरिकी सैनिकों, राजनयिकों पर हमलों को अंजाम दिया. इनमें सबसे अहम था 12 अक्टूबर 2000 को यमन में अमेरिकी जहाज यूएसएस कोल पर हमला. इसे हमले में अमेरिका के 17 नौसैनिक मारे गए थे और 30 घायल हुए थे. इससे करीब दो साल पहले 7 अगस्त, 1998 को अलकायदा ने केन्या और तंजानिया में अमेरिकी दूतावास पर बम हमला किया. इन हमलों में 224 लोग मारे गए थे और 5,000 से अधिक लोग घायल हो गए थे. देखें अल जवाहिरी के आतंकी वारदात की फाइल.
Al Zawahiri was America's enemy number one after the killing of Osama bin Laden. Everyone knows about the 9/11 attack, but apart from this, Zawahiri carried out attacks on American soldiers, diplomats.